back to top
शुक्रवार, फ़रवरी 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशगांधी चौक पर हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

गांधी चौक पर हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

जिला कांग्रेस कमेटी ने किया ध्वजारोहण और शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांधी चौक पर गणतंत्र दिवस समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने राष्ट्रध्वज फहराया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

समारोह की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया। पूर्व महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का संदेश पढ़कर सुनाया। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों और नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों की जीवनी और उनके बलिदान पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सपना चौहान, कांग्रेस नेत्री उषा तिवारी, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, सत्येन्द्र वासन, विकास सिंह, राकेश पंकज, शांता मंडावे, ममता अग्रवाल, रामगोपाल यादव, मनीष शर्मा, बसंत चन्द्रा, अविनाश बंजारे, राजेश यादव, रवि खुंटे, नारायण कुर्रे, अशोक लोध, विजय सिंह, आशीष गुप्ता, अश्वनी पटेल, अमित सिंह, मुस्लिम खान, समारू लाल बरेठ, निजामुद्दीन, समसुद्दीन, मिजा देवी राजपूत, कुंज बिहारी बरेठ, राकेश देवांगन, बच्चूलाल मखवानी, मनीषंकर, पंचराम निराला, रमा कश्यप, मुकेश कश्यप, राकेश चौहान, आकाश प्रजापति, चमन पटेल, बसंत खुटे, शुभम बंजारे, पवन यादव, आजाद केसरी, दीपक कुमार जैन, समार लाल, झल कुंवर, देव जायसवाल, चेकराम यादव, भुवन यादव, केसर सिंह राजपूत, यशवंत चौहान, आनंद पालीवाल, सलीम खान, डॉ. केशव सराफ, सामुएल मसीह, अंजलिना कुजूर, रीना मजूमदार और शाहजहां सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने गणतंत्र दिवस की भावना को आत्मसात करते हुए देश के विकास में अपने योगदान की प्रतिबद्धता जताई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments