back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशगणतंत्र दिवस की तैयारियों का किया गया पूर्वाभ्यास: मुख्य समारोह में वाणिज्य,...

गणतंत्र दिवस की तैयारियों का किया गया पूर्वाभ्यास: मुख्य समारोह में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन फहराएंगे तिरंगा

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में सीएसईबी कोरबा फुटबॉल ग्राउंड में आज गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। अपर कलेक्टर दिनेश नाग ने मुख्य अतिथि की भूमिका में ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन सीएसईबी कोरबा फुटबॉल ग्राउंड में किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई है।

मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि होंगे। अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान परेड निरीक्षण, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरो से परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, झांकी प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण, सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया।

मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं विभागों के शासकीय योजनाओं से संबंधित झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा तैयारियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत प्रदीप साहू सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments