मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए नियुक्ति पत्र
कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की बैठक के दौरान 29 स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह नियुक्तियाँ जिला खनिज न्यास कोष के माध्यम से की गई हैं, जिससे कोरबा की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
किन पदों पर हुई भर्ती?
– 25 स्टाफ नर्स
– 01 रेडियोग्राफर
– 02 मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट
– 01 ड्रेसर
मंत्री ने दी शुभकामनाएँ!
मंत्री देवांगन ने नए कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि वे समर्पण के साथ स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करें, ताकि जिले के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकें।

बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
– कलेक्टर अजीत वसंत
– कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल
– पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम
– रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया
– कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत
– जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार सिंह
इसके अलावा, नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय, वन मंडल अधिकारी निशांत कुमार, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
मंत्री ने बताया कि जिला खनिज न्यास निधि** का उपयोग करके स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाया जाएगा, जिससे आम जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकेंगी।
इस नियुक्ति से कोरबा के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों की कमी दूर होगी और मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।
Recent Comments