गौरवपूर्ण और सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद : रूपेश
खरसिया (पब्लिक फोरम)। विजयादशमी को लेकर इस बार नगर व पूरे छेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा था समिति ने इस बार टाउनहॉल मैदान में बेहद चाक चौबंद व्यवस्था की थी पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में इस बार दशहरे मेले का भव्य आयोजन किया गया है।

विजयादशमी महोत्सव समिति द्वारा नगर की सामाजिक संस्थाएं जिसमे लायंस क्लब, रोटरी क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, नगर के पत्रकार गण, नगरवासियों, दानदाताओं, अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण तिवारी, पीडब्लूडी, वन विभाग, बिजली विभाग, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के विशेष सहयोग से खरसिया का विराट दशहरा मेला बहुत ही शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ।

टाउनहॉल मैदान में हजारों की संख्या में ग्रामीण बंधु दशहरे मेले का आनंद लेने सपरिवार पहुंचे थे। रात्रि 8 बजे के लगभग राजा राम के हाथों रावण के पुतले का दहन हुआ जिसमे छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध आतिशबाजी देखने को मिली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि राज्यसभा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित हजारों लोगों को दशहरे की शुभ कामनाएं दी। वही अध्यक्ष रूपेश सराफ ने अपने उद्बोधन में कहा आज के इस गौरवपूर्ण आयोजन के लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।

संयोजक बजरंग अग्रवाल (एलआर) कमल गर्ग, महेश साहू गोपाल शर्मा, गिरधर गुप्ता ने भी आयोजन समिति की सराहना करते हुए क्षेत्रवासियों की मंगल कामना की वही समिति के सचिव उमाशंकर ने सभी सहयोगी लोगों का आभार जताकर धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सहयोगी सदस्यों पदाधिकारियों का हृदय से धन्यवाद दिया।
Recent Comments