back to top
सोमवार, नवम्बर 17, 2025
होमआसपास-प्रदेशजनजातीय गौरव माह के उपलक्ष्य में  रंगोली एवम् निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

जनजातीय गौरव माह के उपलक्ष्य में  रंगोली एवम् निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

खरसिया(पब्लिक फोरम)।11 नवंबर से 13 नवंबर तक चल रहे जन जातीय गौरव माह के अंतर्गत शा. उच्च . माध्म. विद्या. सोंडका मे लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया ।बच्चोंं ने कई सुन्दर चित्र बनये और निबंध लिखे। शिक्षक ने बताया कि लोक शिक्षण के आदेश पर यह आयोजन किया गया था जिसमें बच्चो ने बडा ही उत्साह दिखाया इस प्रतियोगिता मे प्रथम आते है तो जिला स्तरीय प्रतियोगिता भी यहीं आयोजन होगा जिसमें बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा अपने हुनर को देश विदेश तक पहुंचाना है हम बच्चों के साथ हैं इस तरह का आयोजन समय-समय पर करते रहते हैं ताकि बच्चों की हुनर को सामने ला सकें |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments