गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशचंद्रा समिति के चुनाव में रामरतन चंद्रा ने मारी हैट्रिक, बजरंग लाल...

चंद्रा समिति के चुनाव में रामरतन चंद्रा ने मारी हैट्रिक, बजरंग लाल चंद्रा उपाध्यक्ष चुने गए!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। चंद्रनाहु (चंद्रा) विकास महासमिति मुख्यालय सक्ति (पंजीयन क्र. 3917) ने लोकतांत्रिक तरीके से अपने नए पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न किया। इस चुनाव में रामरतन चंद्रा (डभरा) को केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में तीसरी बार निर्वाचित किया गया।
चंद्रनाहु (चंद्रा) समाज की 15 सदस्यीय प्रबंधकारिणी का निर्वाचन फर्म एंड सोसायटी रायपुर व बायलॉज के नियमों के अनुसार कराया गया। अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें रामरतन चंद्रा ने 1662 में से 1045 मत पाकर विजय हासिल की। बजरंग लाल चंद्रा ने 981 मत पाकर उपाध्यक्ष पद पर अपनी जगह बनाई, वे शिव प्रसाद चंद्रा से 320 मतों से आगे रहे।

कोषाध्यक्ष पद के लिए फूलचंद चंद्रा और संयुक्त सचिव पद के लिए तुलेश्वरी चंद्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए। सचिव पद पर भुवन लाल चंद्रा ने 852 मत पाकर विजय प्राप्त की।
सदस्य पदों के लिए चुनाव में धर्मेन्द्र चंद्रा को 270, संतोष कुमार चंद्रा को 201, ध्रुव कुमार वर्मा को 171, सरोज कुमार चंद्रा को 146, योगेन्द्र कुमार चंद्रा को 126, गीता कुमार चंद्रा को 121, परदेशी चंद्रा को 105, राधेश्याम चंद्रा को 96, शोभा चंद्रा को 72, और अनूप चंद्रा को 91 मत प्राप्त हुए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश कुमार चंद्रा (वर्तमान डीएसपी रायगढ़) द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 18 जून 2024 को चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। नामांकन की अंतिम तिथि 20 जून थी और नाम वापसी 22 जून को संपन्न हुई। मतगणना 30 जून को की गई, जिसमें 25 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
रामरतन चंद्रा अपनी सरल, शिक्षित, और मिलनसार स्वभाव के लिए समाज में “विकास पुरुष” के नाम से जाने जाते हैं। उनका तीसरी बार अध्यक्ष बनना समाज के उनके प्रति विश्वास और सम्मान को दर्शाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments