खरसिया (पब्लिक फोरम)। गौसेवा को अपना परम धर्म मानते हुए खरसिया के समाजसेवी राकेश केसरवानी निस्वार्थ भाव से गौवंश की सेवा कर रहे हैं। वर्षों से वे बीमार, बेसहारा और घायल गायों की देखभाल कर समाज के सामने एक प्रेरणादायक मिसाल पेश कर रहे हैं।
राकेश केसरवानी अपनी निजी संसाधनों के साथ स्थानीय सहयोग से गौशाला का संचालन कर रहे हैं। इस गौशाला में घायल और लावारिस गायों को उचित चिकित्सा, पोषक चारा-पानी और सुरक्षित आश्रय प्रदान किया जाता है। उनकी टीम नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर पशुओं के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाती है, जिससे पशु संरक्षण की भावना को मजबूत किया जा सके।
राकेश केसरवानी का कहना है, “गौसेवा ही सच्ची सेवा है। गायों की रक्षा करना हमारी सांस्कृतिक परंपरा के साथ-साथ नैतिक जिम्मेदारी भी है।” उनके इस समर्पण और अथक प्रयासों को स्थानीय लोग और प्रशासन द्वारा सराहा जा रहा है।
गौसेवा के इस पवित्र कार्य में राकेश केसरवानी ने यह सिद्ध कर दिया है कि समाज के लिए सच्चे सेवक वही होते हैं, जो निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों और असहायों की मदद करते हैं। उनके प्रयासों से प्रेरित होकर क्षेत्र के कई युवा भी इस अभियान से जुड़कर गौसेवा को बढ़ावा दे रहे हैं।
खरसिया के राकेश केसरवानी का यह प्रयास न केवल गौवंश संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है बल्कि समाज में सकारात्मक और प्रेरणादायक बदलाव लाने में भी सफल हो रहा है।
Recent Comments