बुधवार, दिसम्बर 4, 2024
होमआसपास-प्रदेशरेल कॉरिडोर: मुआवजा की मांग को लेकर प्रभावितों ने एसडीएम कार्यालय में...

रेल कॉरिडोर: मुआवजा की मांग को लेकर प्रभावितों ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

एक सप्ताह में मुआवजा नही मिला तो सड़क और रेल बंद करने होंगे बाध्य

कोरबा/कटघोरा (पब्लिक फोरम)। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले पेंड्रा रोड रेल कारीडोर से प्रभावित होने वाले कृष्णा नगर दीपका के प्रभावितों ने अपनी परिसम्पतियों की मुआवजा की मांग करते हुये आज अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय कटघोरा के सामने पहुंचकर प्रदर्शन किया और कोल परिवहन रेल चक्का जाम करने की सूचना पत्र सौंपा। एसडीएम द्वारा विगत अप्रेल महीने से रेल और एसईसीएल प्रबन्धन को प्रभावितो को मुआवजा भुगतान करने का निर्देश जारी किया है जिसे अनसुना किया जा रहा है ।

गौरतलब है कि गेवरा पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर को जोड़ने वाली रेल लाइन दीपका क्षेत्र के वार्ड 07 कृष्णा नगर दीपका तहसील कटघोरा जिला कोरबा से होकर गुजर रही है। जिसमें 16 लोंगो का मुआवजा नही दिया गया है जबकि उनके मकान, बाड़ी, कुआं, बोर, पेड़-पौधे आदि पेंड्रा रोड रेल कारीडोर में प्रभावित हो रहा है।

उक्त सभी प्रभावितों का परिसंपति का निर्माण मूल भूमि खसरा न० 416 के अलग अलग हिस्से में हुआ है जिसे वर्ष 1990 से लेकर 1996 के मध्य काश्तकार घसिया वल्द दाऊ की निजी हक भूमि से सभी व्यक्तियों के द्वारा आपसी इकरारनामा से क्रय किया गया था। अपरिहार्य कारणों से रजिस्ट्री नहीं करवाया गया था जिसके कारण मुआवजा भुगतान को रोक दिया गया है।

उक्त भूमि एवं भूमि में बने मकान बाड़ी एवं अन्य सभी परिसम्पतियों का गेवरा पेंड्रा रेल कारीडोर में अर्जित कर लिए जाने के उपरान्त मौका जांच कर राजस्व विभाग के अधिकारियों पटवारी व तहसीलदार द्वारा उपयुक्त कार्यवाही उपरान्त मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया था जिससे आजिज आ चुके लोंगो ने 05 महीने पहले आंदोलन शुरू किया था और रेल परिवहन को भी रोका था जिसके बाद ए आर एम रेलवे कोरबा, तहसीलदार दीपका तथा सीएसपी दर्री की मौजुदगी में हुए वार्ता में एक माह में मुआवजा भुगतान करने का आश्वसन दिया गया था। पर रेल और एसईसीएल प्रबन्धन एक दूसरे की जिम्मेदारी बताकर मुआवजा भुगतान के लिए आनाकानी कर रहे हैं।

आज ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति के साथ कृष्णा नगर दीपकावासियो ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और मुख्य परिचालन अधिकारी छत्तीसगढ़ ईस्ट वेस्ट रेलवे लिमिटेड रायपुर , एसईसीएल महाप्रबन्धक गेवरा सहित सबंधित अधिकारियों को सम्बोधित ज्ञापन भेजकर तत्काल मुआवजा भुगतान की मांग करते हुए आगामी 30 सितम्बर को पुतला दहन , 7 अक्टूबर को कोल परिवहन 14 अक्टूबर को रेल परिवहन रोकने की चेतावनी दी गयी है ।

प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रुप से फूलेन्द्र सिंह, दयाराम सोनी, सीमा देवी सोनी, ललित महिलांगे, रूद्र दास महंत, प्रकाश कोर्राम, भागीरथ यादव, रामाधार यादव, संतोष चौहान, शिवलाल साहू, विद्याधर, अशोक साहू, मोहम्मद इलाही, रामावतार सोनी, बंशीलाल नाग, अहिल्यादेवी, शिवकुमारी, गया बाई, मीना देवी, काशीनाथ, शांति देवी, गुरुवारी बाई, मुन्नी सिंह, दिपेश सोनी, लखन सोनवानी, तेजराम साहू, पंपा साहू, अंबिका साहू, मुमताज इलाही, शिवधारी, विजय मेहता, रेखा सोनी, सरिता सोनी, मीना निर्मलकर, हीराबाई सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments