गरीब, बेरोजगार, और बेघर बच्चों के भविष्य के लिए मकानों का मांगा मुआवजा
कोरबा पब्लिक फोरम)। गेवरा पेंड्रा रेल लाइन से रेल कॉरिडोर (जूनाडीह साइडिंग रेल लाइन) दीपका गोबरघोरा के प्रभावितों ने कलेक्टर जनदर्शन पहुंचकर कलेक्टर से अपनी रोजी रोटी बेघर होने से और अपने बच्चों के भविष्य के लिए जनदर्शन में कलेक्टर से फरियाद किया गया है पिछले 21 मई रविवार से निर्माण रेल पथ पर पंडाल लगाकर धरने पर बैठे हैं।
दसवे दिन धरना हो जाने पर भी रेल प्रबंधन के तरफ से कोई पहल नहीं हुआ उल्टे रेल प्रबंधन के द्वारा मकानों को 15 दिनों के भीतर खाली करने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है जबकि रेल प्रबंधन के अधिकारियों ने जानकारी दिया था कि रेल लाइन बस्ती व मकानों से छोड़कर रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा अपने कथन से मुकरते हुए रेल के लाइन को मकानों से होकर निकाली जा रही है गरीब है साहब छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएंगे अपनी रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

प्रभावितों ने बताया कि वर्ष 2016-17 में दीपका के गोबरघोरा के विभिन्न किसानों से उनके कब्जे की जमीन खरीदकर छोटे छोटे मकान निर्माण कराकर अपनी रोजी-रोटी मजदूरी जीवन यापन उक्त स्थान पर करते आ रहे हैं रेल कॉरिडोर परियोजना गेवरा से पेंड्रा (जूनाडीह साइडिंग) नवीन रेल पथ का निर्माण के लिए कब्जा छोड़ने के लिए रेल प्रबंधन के द्वारा सूचना व चस्पा किया गया है उन्होंने कहा कि अपनी बेघर होने का डर सता रहा है बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए चिंतित हैं गरीब हैं मजदूरी करते हैं जनदर्शन में कलेक्टर से अपने मकान कुआं बाड़ी आदि परिसंपत्तियों की मुआवजा का फरियाद किये हैं।
जनचौपाल में विद्याधर दास निशा खन्डाईत गीता चतोम्बर विकास खन्डाईत प्रताप चतोम्बर पार्वती घोड़ा वीरेन्चु कोड़ा सुषमा नाग मनोज नाग कमला गोड़सोरा कृष्णा बबलू गोप शंभू बेहरा ज्योति बाई बलदेव गोड़ मधुबाई मेहतर चौहान मंजू गोप रजनीकांत सहीस भारती आयकोन हाईबुऊ गुरुवारी अहिल्या दास सुशांति सुभद्रा कैलाश सुनीता बारजो मंगल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Recent Comments