शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में होगा आयोजन
रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन आगामी 3 से 12 जनवरी 2025 तक शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में होगा। सरस मेला में राज्य के समस्त जिले के अलावा अन्य राज्य जैसे बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, गोवा, मध्य प्रदेश जैसे प्रदेश शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल द्वारा सरस मेला के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारी एवं समुचित व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त निर्देश के परिपालन में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक ली। जिसमें स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित विशिष्ट उत्पाद, फूड स्टॉल, खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं आवश्यक तैयारियों पर गहन चर्चा की गई। सरस मेला का मुख्य उद्देश्य राज्य के बिहान कार्यक्रम से जुड़े महिला स्व-सहायता समूह के दीदियों के उत्पाद को बाजार प्रदान करना, स्वरोजगार के अवसर तैयार करना, साथ ही महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने हेतु अवसर प्रदान करना है।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी, डीईओ, डीडीएम/डीपीएम, बीपीएम एनआरएलएम, ब्लॉक कोआर्डिनेटर,एनआरएलएम,पीआरपी एलआरएलएम एवं समस्त अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Recent Comments