back to top
सोमवार, जुलाई 28, 2025
होमआसपास-प्रदेशरायगढ़ जिला पंचायत बैठक: विकास कार्यों का सर्वसम्मति से अनुमोदन

रायगढ़ जिला पंचायत बैठक: विकास कार्यों का सर्वसम्मति से अनुमोदन

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। जिला पंचायत कार्यालय रायगढ़ के सभाकक्ष में आज सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल ने की, जिसमें उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार, सभी सदस्यगण और सीईओ श्री जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और नवनिर्वाचित सदस्यों का औपचारिक परिचय कराया गया। इसके बाद, विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी गई। अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों और आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की।

बैठक के मुख्य बिंदु के रूप में जिला पंचायत विकास योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदन दिया गया। इससे जिले में विकास कार्यों को गति मिलेगी और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।

यह बैठक जिले के समग्र विकास और योजनाओं के सफल कार्यान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments