back to top
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमआसपास-प्रदेशज्योत्सना के पक्ष में उमड़ा जन समर्थन, सैकड़ों युवाओं ने ली कांग्रेस...

ज्योत्सना के पक्ष में उमड़ा जन समर्थन, सैकड़ों युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

कार्यकर्ता ही हमारी ताकत: ज्योत्सना

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के समर्थन में बड़ी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया। उनके कार्यों और कार्यकर्ताओं से निरंतर संपर्क व संवाद से प्रभावित होकर इन युवाओं ने पार्टी में शामिल होकर अपनी निष्ठा व्यक्त की।
इस अवसर पर सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा, “मैं आप लोगों के बिना लड़ाई नहीं लड़ सकती। आप सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं। आप लोगों का सहयोग मिल रहा है।” उन्होंने बताया कि लोग लगातार कांग्रेस से जुड़ रहे हैं और पार्टी के पक्ष में माहौल बन रहा है। सांसद ने कहा, “कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हमारी सरकार बनने पर प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को 8,333 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।”

कार्यक्रम में कोरबा विधानसभा क्षेत्र के तुलसीनगर, साकेतनगर, गेरवाघाट, चिमनीभट्टा, सुभाषनगर, रामनगर, खपराभट्टा, बालको, रिसदी और शारदा विहार से आए राकेश गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, ईश्वर बंजारे, लोकेश दास, नीलेश, प्रदीप, बिट्टू, नागेश, श्रेयस, आशीष बंजारे, कैलाश कुर्रे, निपेन्द्र टोप्पो, अंकुश शुक्ला, आकाश शर्मा, श्रीनिवास केरकेट्टा, राहुल यादव, राकेश पटेल, शिव डहरिया, राहुल सिंह, आदित्य जायसवाल, आशु, अमन, संदीप, अतुल, अंकित यादव, कुलदीप ठाकुर, संदीप सिंह, जितेन्द्र आदि सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान उपस्थित सांसद ज्योत्सना महंत, महापौर राजकिशोर प्रसाद, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि हरिश परसाई, संतोष राठौर, युवा नेता कलीम सिद्दीकी आदि ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर नए सदस्यों का स्वागत किया। सभी ने आगामी चुनाव में प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments