back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालको नगर के रामलीला मैदान में सार्वजनिक हरेली उत्सव का आयोजन आज

बालको नगर के रामलीला मैदान में सार्वजनिक हरेली उत्सव का आयोजन आज

कोरबा/बालको नगर (पब्लिक फोरम)। सार्वजनिक हरेली आयोजन समिति के तत्वाधान में बालको नगर के रामलीला मैदान में 27 जुलाई को सार्वजनिक हरेली उत्सव 2022 का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल (राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन), अध्यक्ष अभिजीत पति (सीईओ एवं निदेशक बालको) तथा विशेष अतिथि राज किशोर प्रसाद (महापौर, नगर पालिक निगम कोरबा), श्यामसुंदर सोनी (सभापति, नगर पालिक निगम कोरबा), हितानंद अग्रवाल (नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिक निगम कोरबा) कृपा राम साहू (पार्षद, वार्ड क्रमांक 40) लुकेश्वर चौहान (पार्षद, वार्ड क्रमांक 39) तरुण राठौर (पार्षद, वार्ड क्रमांक 38) गंगाराम भारद्वाज (पार्षद, वार्ड क्रमांक 37) श्रीमती पुष्पा देवी सोनी (पार्षद, वार्ड क्रमांक 34) श्रीमती गीता बद्री किरण (पार्षद, वार्ड क्रमांक 41) नर्मदा प्रसाद लहरे (पार्षद, वार्ड क्रमांक 36) श्रीमती पुराईन बाईं कंवर (पार्षद, वार्ड क्रमांक 42) होंगे।

दोपहर 3:00 बजे से रात 10:00 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों से सजे इस आयोजन में छत्तीसगढ़ महतारी तथा पारंपरिक कृषि औजारों की पूजा-अर्चना, पारंपरिक खेलकूद, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन, अतिथियों का स्वागत एवं पुरस्कार वितरण तथा लोक कला मंच के द्वारा रंगारंग, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।

उक्त कार्यक्रम में नगर के सभी सामाजिक संगठनों, ट्रेड यूनियनों एवं नागरिक बंधुओं को न्योता देते हुए सार्वजनिक हरेली आयोजन समिति ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रकृति एवं कृषि को समर्पित छत्तीसगढ़ के प्रथम एवं पारंपरिक लोक उत्सव हरेली को बाल्को नगर में सार्वजनिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाने की योजना बनाई गई है इस आयोजन से एक ओर जहां हम अपने छत्तीसगढ़ के लोक उत्सव को नवीन रूप में सवारेंगे और सहेजेंगे वहीं इससे हमारे बालको के गौरव में एक और नया अध्याय जुड़ जाएगा और निश्चित ही इससे हमारे बालको क्षेत्र की छवि और अधिक लोक हितैषी परंपरा के संवाहक एवं जनकल्याण कर्ता के रूप में प्रचलित एवं स्थापित होगी।

आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक पटेल, उपाध्यक्ष संतोष बंजारे, अमर दास साहू, सचिव राजीव शर्मा, सह सचिव ज्ञानेश्वर जयसवाल, कोषाध्यक्ष सोम प्रकाश ठाकुर, सह कोषाध्यक्ष टिकेश्वर साहू, रेवा साहू, सांस्कृतिक प्रभारी जितेंद्र वर्मा, धरम साहू, माखन वर्मा, प्रचार प्रसार प्रभारी हीरामणि वैष्णव, ललित पटेल, हितेश साहू, कार्य समन्वयक अंजनी साहू, ओमप्रकाश चंदेल, दुर्गेश दुबे, संकल्पना कार पुष्पेंद्र जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल आदि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में बालको परिवार के समस्त सदस्यों को सपरिवार आमंत्रित किया है।

ADV…
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments