रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम डेंगू रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान चला रही है। जिसके तहत आज वार्ड नं.5 एवं 6 दीनदयाल कालोनी में मितानिन, महिला आरोग्य समिति के सदस्यों तथा समुदाय के लोगों के द्वारा रैली निकाली गई। डेंगू पर नियंत्रण करने घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन का कार्य कर रहे हैं। डेंगू से बचाव व सावधानी बरतने हेतु गली-गली में जागरूक करने हेतु माइकिग द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसमें जिला मलेरिया डॉ.टी.जी. कुलवेदी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री पी.डी. बस्तियां, सुपरवाइजर, आर.एच.ओ. पुरूष/महिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के घर-घर जाकर समझाईश व जानकारी दी जा रही है। वर्तमान में डेंगू केसेस में कमी आयी है और जिले में डेंगू के प्रकरण नियंत्रण में है। मौके पर डेंगू से बचाव के उपाय के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई। डेंगू मच्छर से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखना चाहिए, नालियों में जला हुआ मोबिल, मिट्टी तेल का छिडकाव करें। फूल आस्तीन के वस्त्र पहनने चाहिए, रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए, कुलर में स्थिर पड़े हुए पानी का निष्कासन, टायर, नारियल खोल इत्यादि में ठहरे हुए पानी को खाली करना चाहिए। साथ ही आम जनता से अपील की गई कि रायगढ़ जिला को डेंगू मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें।
RELATED ARTICLES
Recent Comments