back to top
मंगलवार, जनवरी 27, 2026
होमआसपास-प्रदेशमहिलाओं और युवाओं को रोजगार दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता: कुलदीप

महिलाओं और युवाओं को रोजगार दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता: कुलदीप

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कटघोरा विधान सभा क्षेत्र के जोगी कांग्रेस प्रत्याशी सपुरन कुलदीप अपने चुनावी सभा में कहा है कि कटघोरा क्षेत्र खदान और अन्य आद्योगिक संस्थानों का क्षेत्र है फिर भी यहां के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। महिलाओं के पास रोजी रोटी की समस्या के कारण जूझना पड़ रहा है जिसके हम मिलजुलकर लड़ रहे है और हमारे संघर्षो के कारण ही आउट सोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय बेरोजगारों को काम मिलना शुरू हुआ है इसी तरह से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मशीन दिलाया गया है। 100 प्रतिशत रोजगार दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है।

श्री कुलदीप ने गेवरा बस्ती, भिलाई बाजार, मुंढाली, अखरापाली, बाता, बिरदा, जोरहा डबरी सहित अनेक ग्रामो में अपने जनसम्पर्क और सभाओ के बीच लोंगो को उनके वोट का महत्व के बारे में भी बताया और किसी भी हाल में क्षेत्र को पैसे से वोट खरीदने वालों से बचाने का आव्हान किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments