शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशबीजापुर जिले में आदिवासियों की हत्या की घटना पर जन-संगठनों का विरोध...

बीजापुर जिले में आदिवासियों की हत्या की घटना पर जन-संगठनों का विरोध और न्यायिक जांच की मांग

रायपुर। विभिन्न जन-संगठनों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पीडिया गांव में निर्दोष आदिवासियों की नक्सलवादी बताकर की गई निर्मम हत्या की घोर निंदा की है। इन संगठनों ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ किसान महासभा, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा), ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू), छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति, पेनड्रावन जलाशय बचाओ किसान समिति, आदिवासी ध्रुव समाज बोईरडीह परिक्षेत्र आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार खरोरा के रीडर को एक ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में सभी संगठनों ने एकसुर में इस घटना की भर्त्सना की और सुरक्षा बलों के मुठभेड़ के दावों को खारिज करते हुए इसे सरासर नरसंहार करार दिया।

प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इस प्रतिनिधि मंडल में नरोत्तम शर्मा, खंझन रातरे, बिसहत कुर्रे, धर्मेंद्र बैरागी, ईश्वरी लहरे, कुमारी रातरे आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments