back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशदलित छात्र की पिटाई कर हत्या एवं बिलकिस बानो गैंग रेप व...

दलित छात्र की पिटाई कर हत्या एवं बिलकिस बानो गैंग रेप व हत्या के 11 आरोपियों को रिहा करने के खिलाफ क्षोभ प्रदर्शन

ऐपवा, आईसा, ऐक्टू व भाकपा-माले आदि संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

भिलाई (पब्लिक फोरम)। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) भिलाई की बैठक शारदापारा मे हुई। बैठक में राजस्थान में सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ रहे दलित छात्र इंद्र मेघवाल के द्वारा ऊंची जाति के बर्तन से पानी पीने पर पिटाई कर हत्या तथा गुजरात में बिलकिस बानो गैंगरेप एवं हत्या के 11 आरोपियों को रिहा करने के खिलाफ तीव्र रोष जाहिर किया गया। इस बाबत महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी, छावनी थाना, जिला दुर्ग को सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि देश जब आजादी के 75 साल मना रहा था उसी दौरान राजस्थान के जालौर जिले में आर एस एस द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यापक छैलसिंग ने एक दलित छात्र की बुरी तरह पिटाई कर हत्या कर दी. उस दलित छात्र का कसूर बस इतना ही था कि उसने स्कूल में रखे घड़े से पानी को पी लिया था. छात्र की उम्र महज 9 वर्ष थी। वह कक्षा 3 का विद्यार्थी था. 22 दिन बाद उपचार के दौरान छात्र की मृत्यु हो गई. जातिगत भेदभाव और हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जा सकता है।

आगे कहा गया है कि आजादी दिवस का इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है कि एक तरफ प्रधानमंत्री महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं और दूसरी तरफ उसी दिन गुजरात में बिलकिस बानो गैंगरेप तथा बिलकिस बानो की छोटी सी बेटी समेत सात लोगों का संहार करने वाले हत्यारों को जेल से रिहा कर दिया जाता है। इस कांड में 11 लोगों को आजीवन कारावास की सजा मिली थी।

उपरोक्त तथ्यों के मद्देनजर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा), ऐक्टू, भाकपा (माले) लिबरेशन एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा ) ने आज गहरे क्षोभ के साथ ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांगों पर उचित कार्यवाही की मांग किया है।

1. छात्र इंद्र मेघवाल के हत्यारे शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

2. सभी निजी एवं सरकारी संस्थानों में हो रहे जातीय भेदभाव के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।

3. जाति एवं नस्लीय भेदभाव परोसने वाले विद्यालयों व शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही की जाए।

4. विद्यालयों में छात्रों पर की जाने वाली किसी भी प्रकार की शारीरिक हिंसा को अपराध घोषित किया जाए।

5. गुजरात में बिलकिस बानो के बलात्कारी तथा बिल्कुल बानो की छोटी सी बेटी समेत सात लोगों का जन संहार करने वाले हत्यारों को जेल से रिहाई को रद्द किया जाए।

बैठक में सावित्री महिलांग, नीरा डहारिया, ईश्वरी बघेल, कोंदी, तजनीन टंडन, अनार गायकवाड़, मीना कोसरे, मंजू कुर्रे, रामबाई, दुर्गी जागड़े, अशोक मिरी, आर.पी.चौधरी, दीनानाथ प्रसाद, लोकेन्द्र सोनटेके, डाक्टर दीक्षित भीमगड़े, पवन, बृजेन्द्र तिवारी आदि लोगों ने हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments