मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमआसपास-प्रदेशगौरव पथ में भारी वाहनों का परिचालन बंद कर वैकल्पिक मार्ग की...

गौरव पथ में भारी वाहनों का परिचालन बंद कर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने का प्रस्ताव पारित

दीपका नगर पालिका की सामान्य सभा में लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय

कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। दीपका क्षेत्र के जनजीवन के लिए नासूर बन चुकी गौरव पथ में भारी वाहनों का परिचालन बन्द करने की दिशा में शुभ सन्देश आया है । आज दीपका नगर पालिका में बुलायी गयी विशेष सामान्य सभा मे पालिका के सभी पार्षद और एल्डरमेन ने एकमतेन होते हुये गौरव पथ में भारी वाहनों का परिचालन बन्द कर वैकल्पिक मार्ग बनाने का प्रस्ताव को पारित कराया । वैकल्पिक मार्ग के व्यवस्था के लिए एसईसीएल दीपका और गेवरा क्षेत्र तथा कलेक्टर को पत्र जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में दीपका नगर पालिका द्वारा आमजन की सुविधा के लिये गौरव पथ का निर्माण कराया गया था । किंतु तत्कालीन जिला प्रशासन ने इस मार्ग में भारी वाहनों के परिचालन के लिए खोल दिया गया था उसी समय से स्थानीय लोंगो द्वारा इस मार्ग को भारी वाहनों से मुक्त कराने की मांग किया जा रहा है । कई बार इसको लेकर आंदोलन भी हुए हैं विगत 13 अगस्त से क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता उमा गोपाल और बंशी दास महंत ने आमरण अनशन के साथ गौरव पथ में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग पर आंदोलन शुरू किया था।

और 5 दिन बाद अनिश्चितकालीन धरना चलायी जा रही है जिसको क्षेत्र कालोनी , बस्तीवासियों, विभिन्न जनसंगठनों ने अपना समर्थन किया है। इसी कड़ी में दीपका पालिका के 17 पार्षद एवं 3 एल्डरमेन ने इस आंदोलन के मांगो का समर्थन करते हुए कलेक्टर ,सीएमओ को सामान्य सभा बुलाने की मांग किया था । तथा आज आयोजित सामान्य सभा मे सभी पार्षदों और एल्डरमेन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कराया है कि गौरव पथ में भारी वाहनों को प्रतिबन्धित कर अन्य वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए। जिसके लिए दीपका गेवरा प्रबन्धन और कलेक्टर से मांग किया गया है।

मोदी जी की गारंटी के अधिकांश वायदों को एक साल के...

जनादेश दिवस: प्रदेश की महिलाओं को मिली महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्तरायगढ़ में बनेगा राज्य का सबसे बड़ा नालंदा परिसर:मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजनरायगढ़...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments