कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अजीत वसंत ने नगरीय निकाय आम चुनाव 2025 के तहत चुनावी कार्यों में लगे सभी कर्मचारियों को मानदेय का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में, 11 फरवरी 2025 को मतदान के दिन जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में तैनात कर्मचारियों को उनके मानदेय का भुगतान उनके बैंक खातों में सीधे किया गया है।
इस अवसर पर नगर निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका, बांकीमोंगरा, कटघोरा और नगर पंचायत पाली एवं छुरीकला क्षेत्रों में कुल 1891 मतदानकर्मियों को उनका मानदेय प्रदान किया गया। इसमें रिजर्व कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। कुल 18 लाख 39 हजार 600 रुपये की राशि मानदेय के रूप में भुगतान की गई है।
जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि चुनावी कार्यों में लगे सभी कर्मचारियों को उनका पारिश्रमिक समय पर मिले, ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इस पहल से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है और चुनावी कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हुई है।
Recent Comments