back to top
गुरूवार, नवम्बर 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशमहावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में जैन भवन में कार्यक्रम आयोजित

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में जैन भवन में कार्यक्रम आयोजित

कोरबा। जैन बहू मण्डल कोरबा के द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महा महोत्सव के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय कार्यक्रम चल रहे हैं जिसमें दूसरे दिन “ट्रेड फेयर” का आयोजन जैन भवन पुराना बस स्टैंड कोरबा में दोपहर ३:०० बजे से किया जा रहा है। इस ट्रेड फेयर में उन महिलाओ को  प्रमुखता दी जा रही है, जो घर से ही स्वरोज़गार करती हैं। इस ट्रेडफेयर का उद्देश्य उन सभी महिलाओं को एक नई पहचान देना है।

इस ट्रेड फेयर में फ़ूड फ़ैशन, ज्वेलरी, बेकरी होम डेकॉर, फैंसी स्टेशनरी, ब्यूटी प्रोडक्ट, होम मेड, आयल होम मेड, मसाले हैंड मेड, होम डेकॉर, सूट, साड़ी, चादर लहंगा और भी बहुत कुछ सामान रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी, समाज, समुदाय संगठन के लोग आमंत्रित हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments