back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशनीट और जेईई की निःशुल्क तैयारी हेतु कोरबा में मेधावी छात्रों के...

नीट और जेईई की निःशुल्क तैयारी हेतु कोरबा में मेधावी छात्रों के लिए कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ

मंत्री श्री देवांगन ने की मेधावी छात्रों की निःशुल्क जेईई और नीट तैयारी की पहल

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के मेधावी छात्रों के लिए निःशुल्क जेईई और नीट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास से लक्ष्य प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम में विधायक पाली तानाखार तुलेश्वर सिंह मरकाम, नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, कलेक्टर अजीत वसंत और अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री देवांगन ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि खनिज प्रभावित जिलों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जिले के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए जेईई और नीट की निःशुल्क तैयारी की व्यवस्था की गई है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

श्री देवांगन ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज से उनकी जिंदगी एक नया मोड़ ले रही है। उन्होंने छात्रों से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मेहनत करने और आत्मविश्वास बनाए रखने का आग्रह किया।
विधायक श्री मरकाम ने जिला प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए छात्रों को कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं। महापौर श्री प्रसाद ने भी छात्रों को आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने और अपने सपनों को पूरा करने का संदेश दिया।

कलेक्टर श्री वसंत ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नीट और जेईई की निःशुल्क कोचिंग के लिए चयनित 100 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस तैयारी में आने वाले सभी खर्चों का वहन छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने छात्रों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
छात्रों में दिखा उत्साह
चयनित छात्रों ने इस अवसर पर कहा कि यह उनके लिए गौरव का पल है कि उन्हें ऐलेन जैसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में जेईई और नीट की तैयारी का मौका मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज संस्थान मद से कोरबा जिले के शासकीय विद्यालयों के 100 मेधावी छात्रों (50 विज्ञान और 50 गणित) को ऐलेन कोचिंग संस्थान में प्रवेश दिलाया गया है। इन छात्रों में 72 छात्राएं और 28 छात्र शामिल हैं। चयनित छात्रों का शैक्षणिक शुल्क, भोजन और आवास की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments