back to top
गुरूवार, नवम्बर 20, 2025
होमआसपास-प्रदेशग्राम सचिवों की समस्याओं का हुआ समाधान, समय पर मिलेगा वेतन

ग्राम सचिवों की समस्याओं का हुआ समाधान, समय पर मिलेगा वेतन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिवों की मांगों और समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है। उप संचालक पंचायत कोरबा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में सचिवों की प्रगति के अनुसार उनके माह अप्रैल और मई 2024 के वेतन का भुगतान कर दिया गया है।
वेतन भुगतान की एक निश्चित तारीख सुनिश्चित करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। इस पत्र के अनुसार, प्रत्येक माह की 05 तारीख तक वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।

जिन ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन किसी कारणवश रोका गया था, उनके लंबित वेतन का भुगतान पात्रता की पुष्टि के बाद किया जाएगा। इसके लिए संबंधित जनपद पंचायतों से विस्तृत प्रतिवेदन प्राप्त किया जाएगा।
साथ ही, 187 ग्राम पंचायत सचिवों की एरियर्स राशि, जो कि कुल 4 करोड़ 76 लाख 29 हजार 625 रुपये है, का भी भुगतान कर दिया गया है।
इस पहल से ग्राम सचिवों की समस्याओं का प्रभावी समाधान हो गया है और अब उन्हें समय पर वेतन प्राप्त होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments