कोरबा (पब्लिक फोरम)। आज 04 जनवरी 2023 को शा. प्रा. विद्यालय सोनपुरी में विगत पंद्रह वर्षों से कार्यरत् सहायक शिक्षिका आसमां कुरेशी को प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत होकर आश्रम प्रा. विद्यालय चुईया में कार्यभार ग्रहण करने पर सोनपुरी संकुल के शिक्षकों के द्वारा विदाई दी गयी।
इस कार्यक्रम में अतिथि बतौर सरपंच श्रीमती मीना कंवर, एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती कलेश्वरी कंवर, ग्राम प्रमुख अनुरंजन प्रताप सिंह, संकुल समन्वयक दुलेश भारद्वाज, शा. पू. मा. शाला सोनपुरी के प्रधान पाठक अरुण कुमार दुबे, शा. हाईस्कूल सोनपुरी से व्याख्याता सुश्री सरोज तिर्की, प्रधान पाठक शा. प्रा. विद्यालय सोनपुरी श्रीमती सुनीता मराठा, साथी शिक्षिका ईश्वरी गोड़ एवं प्रा. विद्यालय तराईडांड की शिक्षिका श्रीमती तिर्की ने अपने उद्गार प्रकट किये।

साथ ही प्रधानपाठिका श्रीमती रमा राठौर एवं शिक्षक कृष्ण कुमार चन्द्रा ने विदाई के गीत गाकर सबको भावविभोर कर दिया। उपस्थित अतिथियों ने आसमां कुरेशी जी को एक उत्कृष्ट एवं नवाचारों से ओतप्रोत शिक्षिका बताया, बच्चों के लिए समर्पित, बच्चों के मन पर राज करने वाली, बच्चों के लिए हर एक सुविधा प्रदाता शिक्षिका निरूपित किया, इस अवसर पर सभी विद्यालयों के शिक्षकों, बच्चों एवं ग्रामीणजनों की ओर से ढेर सारा प्यार भरा उपहार भी भेंट किया गया।

विदाई कार्यक्रम में शिक्षिका आसमां कुरेशी ने अपने भावों और विचारों को प्रकट किया, साथ ही आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सबकी यादें हमारी स्मृति पटल पर बनी रहेगी। उन्होंने बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में व्याख्याताओं में श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती प्रीति राठौर, श्रीमती वनिता, शिक्षकों में डी.आर.कश्यप, श्रीमती वीणा ग्वाल, श्रीमती सुरुचि शर्मा, सुश्री यशोदा गोंड सहित एसएमसी के सदस्यगण, ग्रामीणजन सहित विद्यालय के बच्चों ने अश्रुपूरित नयनों से अपने प्रिय शिक्षिका को विदाई दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कृष्ण कुमार चन्द्रा ने किया।

Recent Comments