कोरबा (पब्लिक फोरम)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रख्यात सदस्य एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी सचिन पायलट की विशाल आमसभा 28 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे रजगामार के खेल मैदान में आयोजित की जा रही है। इस महारैली में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की भारी उपस्थिति की अपेक्षा की जा रही है।
इसी क्रम में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कोरबा ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने आमसभा स्थल पर चल रही तैयारियों एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कोरबा अंचल में प्रचंड गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए, श्री अग्रवाल ने विशाल जनसमुदाय के आसन व्यवस्था और मंच संरचना के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने निर्देशित किया कि बैठक का प्रबंध इस प्रकार किया जाए जिससे सूर्य की प्रखर किरणों से मंच और दर्शकों को बचाया जा सके। स्कूल परिसर में ही श्री पायलट के हेलिकॉप्टर के अवतरण के लिए एक हेलीपैड भी तैयार किया गया है। मैदान की सफाई और बैठक व्यवस्था का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
जब श्री अग्रवाल और श्री जायसवाल आमसभा स्थल पहुंचे, तो रजगामार अंचल के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका हार्दिक स्वागत किया और अब तक की गई तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर विजय धुर्वे, दुर्गा टण्डन, सुखसागर महंत, मनोज मिंज, लल्ला महंत, हृदय शंकर यादव, शंकर राठिया, हरिसिंह राठिया, सुनील गुप्ता, इरफान कुरैशी, धरमराज अग्रवाल, जयकिशन पटेल, अरूण सोनी, राकेश राठौर, दीपेश साहू, आवेश कुरैशी, सौरभ रवानी, साबिर मोहम्मद, सुलेमान, चन्द्रभान राठिया, महमूद और उस्मान कुरैशी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Recent Comments