back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशसामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन की तैयारियां पूर्ण

सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन की तैयारियां पूर्ण

कार्यक्रम स्थल सज-धज कर तैयार

खरसिया (पब्लिक फोरम)। महिला जागरण मंडल खरसिया द्वारा दिनांक 23 एवं 24 नवंबर 2023 को दो दिवसीय सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन का कार्यक्रम अजीत सिंह नगर एवं कन्या भवन खरसिया में आयोजित है। जिसमें छत्तीसगढ़ में पहली बार 251 जोड़ों का सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन कराया जावेगा। उपरोक्त उद्यापन कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, उड़ीसा, कोलकाता, हैदराबाद महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों से उद्यापनकर्ता भाग लेने पहुंचेंगे। हिंदुस्तान के सर्वश्रेष्ठ कथा वाचक श्री पुनीत कृष्ण जी महाराज (वृंदावन) के मार्गदर्शन में 51 विद्वान पंडितों की टीम द्वारा पूरी विधि-विधान से उद्यापन कार्य संपन्न कराया जाएगा। विदित हो कि इनके सानिध्य में कोरबा, अकलतरा एवं झारसुगुड़ा में सफल कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि तुलसी विवाह उद्यापन कार्यक्रम के लिए परम पूज्य श्री पुनीत कृष्ण जी महाराज पूरे हिंदुस्तान में विशेष रूप से जाने जाते हैं।

महिला जागरण मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कौशल्या अशोक अग्रवाल (पत्रकार) ने बताया कि तुलसी विवाह कार्यक्रम नृत्य नाटिका एवं संगीतमय भजनों के साथ संपन्न होगा तथा भव्य शोभायात्रा एवं बारात में छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, बैंड-बाजा, धुमाल, आतिशबाजी यात्रा में चार चांद लगा देंगे। दिनांक 23 नवंबर को तुलसी विवाह उद्यापन कार्यक्रम, शोभायात्रा एवं बारात तथा 24 नवंबर को हवन महाप्रसाद भोग एवं भंडारा कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम में समस्त पूजा सामग्री समिति द्वारा दी जा रही है तथा प्रसिद्ध कैटर्स द्वारा नाश्ता, भोजन इत्यादि की व्यवस्था की गई है। उद्यापनकर्ताओं के स्वागत के लिए शहर को स्वागत द्वारों से सजाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments