back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशनगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी: 27 नवंबर को कोरबा में...

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी: 27 नवंबर को कोरबा में कांग्रेस की अहम बैठक

कोरबा (पब्लिक फोरम)। आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर आज, 27 नवंबर 2024, बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय, टीपी नगर, कोरबा में आयोजित की जाएगी। बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति और कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे, जिनमें पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक फूल सिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, और अन्य नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल और सपना चौहान ने बैठक की अहमियत को रेखांकित करते हुए जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई, इंटक, पार्षद, आईटी सेल, पूर्व पार्षद, पूर्व एल्डरमेन, वार्ड, जोन और बूथ कमेटी के सभी पदाधिकारी और सदस्यों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है।

कांग्रेस पार्टी इस बैठक के जरिए यह सुनिश्चित करना चाहती है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर हो। पार्टी नेतृत्व का उद्देश्य न केवल चुनावी तैयारी पर मंथन करना है, बल्कि सभी पदाधिकारियों को एकजुट कर उन्हें चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
यह बैठक राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पार्टी की जमीनी पकड़ और संगठनात्मक ताकत को परखने का अवसर होते हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का नेतृत्व इस बात की उम्मीद जगाता है कि पार्टी नए विचारों और ठोस रणनीति के साथ आगे बढ़ेगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments