back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशप्री.बीएड एवं प्री.डीएलएड परीक्षा 17 जून को: डिप्टी कलेक्टर कंवर नोडल अधिकारी...

प्री.बीएड एवं प्री.डीएलएड परीक्षा 17 जून को: डिप्टी कलेक्टर कंवर नोडल अधिकारी नियुक्त 

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री.बीएड एवं प्री.डीएलएड इंटे्रस परीक्षा 2023 आगामी 17 जून 2023 को दो पाली में आयोजित होगी। जिसमें प्रथम पाली प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ शिव कुमार कंवर मोबा.नं.81034-74124 को नोडल अधिकारी एवं प्रधान पाठक रामकुमार चौहान मोबा.नं.88711-65417 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments