कोरबा (पब्लिक फोरम)। प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय कोरबा में कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आयोजित प्राक्चयन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। विद्यालय में रिक्त 20 सीटों को भरने के लिए 24 अगस्त को परीक्षा ली गई थी, जिसमें कुल 66 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 55 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे।
पेपर मूल्यांकन के पश्चात चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इन सूचियों का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा तथा प्रयास आवासीय विद्यालय कार्यालय में कर सकते हैं।
विद्यालय प्रशासन ने चयनित विद्यार्थियों को निर्देशित किया है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 30 अगस्त 2025 तक प्रयास आवासीय विद्यालय, डिंगापुर (कोरबा) में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण न करने पर रिक्त सीटों को प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को आवंटित किया जाएगा।
प्रयास आवासीय विद्यालयों का उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से योग्य छात्रों को आगे की पढ़ाई का अवसर प्रदान किया जाएगा।
Recent Comments