back to top
बुधवार, जनवरी 28, 2026
होमआसपास-प्रदेशपीपीआई के उम्मीदवार योगेश साहू का जारी है सघन जनसंपर्क

पीपीआई के उम्मीदवार योगेश साहू का जारी है सघन जनसंपर्क

कोरबा (पब्लिक फोरम) कोरबा विधानसभा क्रमांक 21 में पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के विधायक प्रत्याशी योगेश साहू ने बालको नगर क्षेत्र के दईहानपारा, इंदिरा मार्केट एवं भदरापारा क्षेत्र में लोगों से सघन जनसंपर्क कर उन्हें वोट देकर जिताने की अपील की। दईहानपारा के निवासियों ने पीपीआई उम्मीदवार को तालाब की गंदगी से अवगत कराया।

मतदाताओं ने बालकोनगर क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के द्वारा पट्टा वितरित नहीं किए जाने की शिकायत की। विधायक प्रत्याशी योगेश साहू ने जीत कर आने के बाद समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। क्षेत्र में मिल रहे व्यापक जन समर्थन से खुशी जाहिर करते हुए श्री साहू ने आम मतदाताओं को वोट की महत्ता के संबंध में भी जागरूकता प्रदान की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments