back to top
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026
होमआसपास-प्रदेशपोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर: एससी, एसटी और...

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर: एससी, एसटी और ओबीसी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

कोरबा (पब्लिक फोरम)। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। जिले के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, मेडिकल, इंजीनियरिंग, नर्सिंग कॉलेज तथा डाइट संस्थानों में अध्ययनरत योग्य विद्यार्थियों को समय सीमा के भीतर आवेदन सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति के नवीन तथा नवीनीकरण दोनों प्रकार के आवेदन राज्य शासन के पोर्टल
postmatric-scholarship.cg.nic.in पर ही स्वीकार किए जा रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद पोर्टल बंद हो जाएगा तथा न तो ड्राफ्ट प्रपोज़ल लॉक किया जा सकेगा और न ही सेक्शन ऑर्डर जारी करने का अवसर उपलब्ध होगा। ऐसे में जिन विद्यार्थियों का आवेदन लंबित रह जाएगा, उसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्थान प्रमुख की मानी जाएगी।

छात्रवृत्ति का भुगतान PFMS के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को आवेदन करते समय सक्रिय बचत खाता तथा आधार-सीडेड बैंक खाता अनिवार्यतः दर्ज करना होगा। साथ ही एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को NSP पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करना आवश्यक बताया गया है। इससे संबंधित सभी दिशा-निर्देश राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

इसके अतिरिक्त, वर्ष 2025-26 के लिए नव-पंजीकृत संस्थानों के संस्था प्रमुख तथा छात्रवृत्ति प्रभारियों का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है। छात्रवृत्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है।

छात्रवृत्ति से वंचित होने की स्थिति से बचने के लिए संबंधित संस्थानों और विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि से पहले सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने की सलाह दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments