back to top
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशपुलिस प्रेक्षक श्री मोहसिन ने केआईटी स्ट्रांग रूम परिसर का किया निरीक्षण

पुलिस प्रेक्षक श्री मोहसिन ने केआईटी स्ट्रांग रूम परिसर का किया निरीक्षण

मतदान दल, सामग्री मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रायगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र 02 रायगढ़ के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक IPS मुख्तार मोहसिन ने आज स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने केआईटी स्ट्रॉन्ग रूम गड़उमरिया में स्थित चारों विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना कक्ष एवं सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सर्वप्रथम पुलिस प्रेक्षक श्री मोहसिन ने विधान सभावार बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा संबंधित जानकारी ली।

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया की चारों विधान सभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम के सामने एवं कॉरिडोर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके साथ ही सिक्योरिटी फोर्स भी तैनात किया गया है।

 पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रॉन्ग रूम से मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था, मतदान सामग्री वापसी की व्यवस्था मूवमेंट, मतगणना स्थल एवं पहुंच मार्ग की गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने मशीनों की मूवमेंट रूट एवं मतगणना स्थल वाले स्थानों में बेहतर तरीके से बेरीकेट करने के साथ ही कार्य पूर्ण होने पश्चात उनकी स्ट्रेंथ की जांच सुनिश्चित करने एवं ड्राई रन के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्युत व्यवस्था के साथ ही अग्नि सुरक्षा हेतु प्रत्येक कक्ष में अग्नि शमन यंत्र रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस प्रेक्षक श्री मोहसिन कंट्रोल रूम भी पहुंचे। उन्होंने सभी स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरे की एंगल की जांच की। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के निरीक्षण के लिए सीसीटीवी के फुटेज उपलब्ध करवाने टीवी लगवाने तथा पेयजल की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
       

 इस अवसर पर एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, जिला सेनानी नगर सेना बी.कुजूर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा, तहसीलदार पुसौर श्रीमती नेहा उपाध्याय, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments