Oप्रशासन ने कहा-कोई भी कानून को नही ले सकता हाथ में, जो भी व्यवस्था बिगाड़ेगा उस पर होगी सख्त कार्यवाही
रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। जिंदल उद्योग के बाहर प्रदर्शन कर रहे ठेकाकर्मियों के साथ मार पीट करने वाले जिंदल कंपनी के 04 सुरक्षा गार्ड पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामला संज्ञान पर आने पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में एसडीएम गगन शर्मा और सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने मोर्चा संभाला। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी कानून को हाथ में नहीं ले सकता जो भी कानून व्यवस्था बिगाड़ेगा उस पर सख्त वैधानिक कार्यवाही होगी।
जिंदल के ठेका मजदूरो के श्रमिकों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान दिनांक 21 दिसंबर 2023 को जिंदल कंपनी के सुरक्षा गार्ड के द्वारा ठेका मजदूर सदानंद चौहान के सिर में, दुर्गा चरण पटेल के पैर में लाठी डण्डे से मारने से चोटे आई है जिस पर तत्काल प्रार्थी सदानंद चौहान पिता मनबोधी चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी-किरोड़ीमल नगर रायगढ़ के सूचना पर थाना कोतरारोड में अपराध क्रमांक 578/23 धारा 307 आईपीसी कायम कर घटना कारित करने वाले आरोपियों 04 जिंदल कंपनी के सुरक्षा गार्ड को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, मामले की विवेचना जारी है।
जिंदल कंपनी के 04 सुरक्षा गार्ड पर पुलिस ने तत्काल दर्ज की एफआईआर
प्रदर्शन कर रहे ठेका श्रमिकों के साथ मारपीट का मामला
RELATED ARTICLES






Recent Comments