स्टेशनरी पाकर बच्चों के खिले चेहरे, प्रधान पाठक ने जताया आभार
कोरबा (पब्लिक फोरम)। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन कोरबा पत्रकारों के हित में कार्य करने के साथ ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन में भी आगे रहती है। भीषण गर्मी को देखते हुए एसोसिएशन के द्वारा बेजुबान पशु -पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पहले भी कोटना की व्यवस्था की गई थी। इसी तारतम्य में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए शासकीय पूर्व एवं माध्यमिक विद्यालय रानी गेट, पुरानी बस्ती कोरबा में पौधारोपण कार्यक्रम अयोजित की गई।

इस दौरान फलदार एवं छायादार पौधो को स्कूल प्रांगण में लगाया गया। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा आयुक्त प्रभाकर पांडे ने उपस्थिति दर्ज़ कराई। जिनका पुष्प गुच्छ एवं फलदार पौधे भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। सिविल लाइन रामपुर थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं मां सरस्वती के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजन में छात्रों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। थाना प्रभारी उपाध्याय ने नवप्रवेशित बच्चों को गणवेश एवं पुस्तकों का वितरण किया।

पौधारोपण कार्यक्रम में आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय समेत स्कूली बच्चों ने पौधों के महत्व को समझते हुए स्कूल प्रांगण में आम, जामुन, नीम, नींबू, कटहल आदि पौधे लगाते हुए उनके उचित देखभाल करने की बात कही।

डिजिटल मीडिया एसोसिएशन द्वारा स्कूल में दाखिल लगभग डेढ़ सौ छात्र छात्राओं को स्टेशनरी सामानों का वितरण किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित और चेहरे खिले हुए थे। स्कूल के प्रधान पाठक जेपी कोसले ने अपने संबोधन में कहा कि थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय द्वारा नवप्रवेशित बच्चो को तिलक लगाकर गणवेश एवं किताबों का वितरण किया गया है।आशा है आगे भी इनका सहयोग विद्यालय को प्राप्त होता रहेगा। प्रधान पाठक ने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा को उनके अनुकरणीय पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, एसोसिएशन के द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन एवं स्कूल के बच्चों को किताब, कंपास, पाउच व स्टेशनरी सामग्रियों की उपलब्ध कराने के लिए आभार जताया।

कार्यक्रम में नगर पालिक निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, सिविल लाइन रामपुर थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय, स्कूल के प्रधान पाठक जेपी कोसले, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, सचिव जितेंद्र सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष संतोष सारथी, कोषाध्यक्ष कुश शर्मा, सह सचिव मुकेश चौहान, कार्यकारिणी सदस्य- जितेंद्र डडसेना, संगम दुबे, बालकृष्ण राय सागर, विकास तिवारी, भोला केवट, शैलेंद्र राठौड़, भूपेंद्र साहू, जगदीश भाई पटेल, प्रदीप मिश्रा, अशोक कुमार अग्रवाल, संतोष गुप्ता, विवेक साहू, संजय अग्रवाल, चंद्र कुमार श्रीवास, गणेश सूर्यवंशी, अनिल राठौर, नागेंद्र पाल, मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा, विजय मेश्राम, आशा ठाकुर, समीर गुप्ता, बीएन यादव, अजय तिवारी, बीएल नेताम, कमलेश तिवारी, द्वारिका चंद्रमा, कुलदीप कुमार, विजय कुमार सहिस, बिनोद कुमार शुक्ला, संदीप अग्रवाल, दिब्येंदु मृद्धा, धीरज सहित प्राथमिक शाला प्रधान पाठिका जमुना बाई, स्कूल के शिक्षक नितिका जेकब, रामेश्वरी रात्रे, कमलेश्वर महोबिया, मनीष यादव, बोधराम निषाद, नवोदित कटकवार, शकुंतला डनसेना, राबिया सईद समेत स्कूल के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।
Recent Comments