कोरबा (पब्लिक फोरम)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) कोरबा में स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। केरियर ट्री एचआर सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुजुकी मोटर गुजरात के लिए तकनीशियन पदों की भर्ती हेतु 23 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इस प्लेसमेंट कैंप में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी योग्यता मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, विद्युतकार, फिटर, टर्नर, वेल्डर, पेंटर, वायरमैन एवं शीट मेटल ट्रेड से संबंधित है, भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को सुजुकी मोटर गुजरात में तकनीशियन पद पर कार्य करने का अवसर मिलेगा।
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर आईटीआई कोरबा परिसर में उपस्थित होकर अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र, उनकी दो-दो फोटोकॉपी सेट तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
संस्था प्रशासन ने अधिक से अधिक पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने और समय पर उपस्थित होने की अपील की है। यह प्लेसमेंट कैंप न केवल तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार का माध्यम बनेगा, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में उनके करियर को भी नई दिशा प्रदान करेगा।





Recent Comments