कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। 21 से 24 मई तक आयोजित राष्ट्रीय तबला वादन स्पर्धा में बालकोनगर के प्रतिभावान बाल कलाकार फणींद्र दुबे ने जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पुणे द्वारा आयोजित की गई थी, जो कि यूनेस्को फ्रांस पेरिस की ऑफिशियल पार्टनर भी है। पूरे भारतवर्ष से 4500 से अधिक प्रतिभागियों ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें फणींद्र दुबे ने अपने उत्कृष्ट तबला वादन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्रथम स्थान हासिल किया।
यह फणींद्र की पहली उपलब्धि नहीं है। इससे पहले भी वे कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार जीत चुके हैं। वे पिछले तीन वर्षों से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं गुरु पंडित मोरध्वज वैष्णव जी से तबला वादन की बारीकियां सीख रहे हैं।
फणींद्र की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, गुरुजन, संगीत प्रेमी और पूरा कोरबा गौरवान्वित है। सभी उन्हें आशा करते हैं कि वे आगामी नवंबर माह में अबू धाबी, दुबई में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल ओलंपियाड में भी भारत का उत्कृष्ट प्रतिनिधित्व करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
बाल कलाकार फणींद्र दुबे ने तबला वादन स्पर्धा में जीता प्रथम पुरस्कार, अबू धाबी में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व!
RELATED ARTICLES
Recent Comments