खरसिया (पब्लिक फोरम)। पद्मावती हॉस्पिटल के संचालक खरसिया नगर में प्रसिद्ध डॉ डी पी पटेल के दादा स्वर्गीय गोविंद राम पटेल के दशकर्म कार्यक्रम दिनांक 29 अगस्त को ग्राम जैमुरा में शोकसभा का आयोजन किया गया था जिसमें खरसिया नगर के जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता, डॉक्टर डी पी पटेल के दादाजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

जिसमे पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग विधायक उमेश पटेल विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक पटेल राजेंद्र पाल राठौर , विजय शर्मा,सतीश अग्रवाल, उमाशंकर शर्मा, जयप्रकाश डनसेना,चीनू सहील शर्मा, विद्या चौहान,जगदीश मित्तल, डॉ सोनी,डां राजू पटेल,डां सूरज पटेल, रमेश राठौर,हर्ष अग्रवाल सहित सैकड़ो व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर पुण्य आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थना किया।
Recent Comments