इस बार बोलेगा, बालको का रावण
कोरबा (पब्लिक फोरम)। एल्युमीनियम नगरी बालको नगर में भारत अल्युमिनियम मजदूर संघ इंटक के द्वारा सार्वजनिक रामलीला के 10 दिवसीय पारंपरिक आयोजन में कटौती करते हुए इस इस वर्ष केवल 04 दिनों के लिए आयोजित किए जाएंगे। रामलीला का मंचन कार्यक्रम 02 अक्टूबर से शुरू होकर 05 अक्टूबर तक चलेगा।दशहरा महोत्सव का आयोजन 05 अक्टूबर की शाम 7: 30 बजे रावण दहन का कार्यक्रम भव्य आतिशबाजी के साथ मनाया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन श्रमिक संगठन बालको इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय इंटक के महासचिव संजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा बालको इंटक के महासचिव जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में यह भव्य आयोजन संपन्न होगा। बालको के पूर्ण सहयोग से संचालित इस कार्यक्रम के लिए इस बार मध्य प्रदेश से विशेष रामलीला मंडली आ रही है।
इस बार बोलेगा, बालको का रावण
दशहरा महोत्सव को विशेष बनाने के लिए विशेष कारीगरों के द्वारा विशेष प्रकार के रावण का निर्माण किया जाएगा। खास कारीगरों के द्वारा खास तरीके से बनाया जा रहा बालको का रावण इस बार अट्टहास करेगा, ललकारेगा भी और बोलेगा भी। इन तमाम खासियतों से लैस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए बालको इंटक की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है।
आंदोलनकारी महिलाओं ने संयंत्र के प्रवेश द्वार पर चूड़ियां फेंक कर किया विरोध प्रदर्शन
इधर रामलीला की 10 दिवसीय कार्यक्रम में कटौती कर 03 दिवसीय किए जाने के विरोध में सर्व हिंदू समाज व अन्य संगठनों ने आक्रोश रैली निकालकर प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया है। आक्रोश रैली में शामिल महिलाओं के द्वारा बालको संयंत्र के प्रवेश द्वार पर चूड़ियां फेंक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया।
Recent Comments