back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालको थाना प्रभारी द्वारा शबेबारात एवं होली त्योहार के मद्देनजर ली गई...

बालको थाना प्रभारी द्वारा शबेबारात एवं होली त्योहार के मद्देनजर ली गई शांति समिति की बैठक

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। थाना प्रभारी बालको मनीष नागर के द्वारा आगामी त्योहारों शबे बारात एवं होली में उपद्रवी प्रवृत्ति के लोगों के कारण होने वाली आम जनमानस की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 02 मार्च को बालको जोन के जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों तथा डीजे संचालकों एवं समस्त बालको थाना के स्टाफ के उपस्थिति में बैठक रखी गई।

जिसमें होली एवं शबे बारात त्यौहार दोनों 01 दिन आगे पीछे पड़ने के कारण तथा इन त्योहारों में किसी प्रकार के कोई उपद्रवी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा आम जनमानस को कीसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस कारण सख्त निर्देश दिए गए।

1) होली त्यौहार हेतु किसी भी हाई वॉल्यूम बाइक चालक तथा हाई स्पीड में बाइक चालकों पर तत्काल कार्यवाही कर बाइक जप्त की जाएगी तथा त्यौहार के समापन के बाद ही बाइक वापिस दी जाएगी।
2) मुखोटे पहनकर या जबरन किसी भी व्यक्ति को गुलाल लगाना या मुखोटे पहनकर जिसमें इंसान की पहचान तुरंत कर पाना मुश्किल हो प्रतिबंधित है।
3) किसी भी व्यक्ति के घरों में क्षति पहुंचाना या किसी भी सामग्री को क्षति पहुंचाना या क्षति पहुंचाने का प्रयास करना अपराध है। ऐसा किए जाने पर संबंधित एवं संदेही व्यक्ति पर तत्काल कार्यवाही किया जाएगा और तब तक थाने में रखा जाएगा जब तक त्यौहार पूर्ण रूप से समाप्त ना हो जाए।
4) नशीली पदार्थों का सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है नशीली पदार्थों का सेवन कर किसी भी आम जनमानस को परेशान करना तथा लड़ाई झगड़े जैसी स्थिति निर्मित करने वाले व्यक्ति को तुरंत उठाकर कार्यवाही की जाएगी। इन चीजों से बचें तथा प्रशासन की मदद करने के साथ-साथ स्वयं को भी सुरक्षित रखें।
5) समस्त चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगी। किसी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल थाने के नंबरों 094791 93309 अथवा 112 पर संपर्क कर मदद लिया जा सकता है तथा पेट्रोलिंग गाड़ियां भी निरंतर पेट्रोलिंग पर लगी रहेंगी।
6) डीजे एवं साउंड सिस्टम आगामी 31 मार्च तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए गए हैं जो कि नए आदेश से पहले बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित है अत्यंत इमरजेंसी के वक्त थाना प्रभारी से परमिशन के पश्चात ही आवाज तथा समस्त चीजों को ध्यान में रखते हुए यथा उचित परमिशन दिए जाने की भी बात कही गई है।

किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने तथा प्रशासन की मदद करने हेतु बालको के नागरिकों तथा श्रमिक बस्तियों में रहने वाले समस्त जनमानस से अनुरोध किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments