नगर सरकार नगर के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है – कमल गर्ग
खरसिया(पब्लिक फोरम) । सिविल हॉस्पिटल खरसिया में तीन पेइंग वार्डों का जीर्णोद्धार के पश्चात नपा अध्यक्ष कमल गर्ग, गिरधर गुप्ता, छाया विधायक महेश साहू और अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण तिवारी के हाथों शुभारंभ किया गया जिसमे नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार, डॉक्टर और पार्षदगण मौजूद रहे।
विदित है कि नगर सरकार नगर विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है, चिकित्सा, शिक्षा, नगर का विकास हो या फिर नगर का सौंदर्यीकरण ही क्यों न हो इन सब विकास कार्यों के लिए नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग द्वारा लगातार प्रयास कर कार्य को करवाये जा रहे है। मूलभूत सुविधाओं से कोई वंचित ना रहे इसका भरपूर ख्याल रखा जा रहा है जिसमे सड़क बिजली पानी और चिकित्सा जैसी महत्वपूर्ण चीज़ों को स्थान दिया गया है। इसके साथ ही उक्त जरूरतों के लिए आमजन को परेशानियों का सामान ना करना पड़े इसका भी ख्याल रखा जा रहा । कमल गर्ग के अथक प्रयास का ही नतीजा है जो सिविल हॉस्पिटल का लगातार कायाकल्प हो रहा और सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही। आपको बता दे कि रोटरी क्लब, लायंस क्लब, मारवाड़ी युवा मंच सहित सामाजिक लोगों के जनसहयोग से उक्त तीनों पेइंग वार्डों का जीर्णोद्धार के पश्चात आज शनिवार को नपा अध्यक्ष कमल गर्ग और अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण तिवारी, गिरधर गुप्ता, छाया विधायक महेश साहू, प्रभारी डॉ विक्रम राठिया उपाध्यक्ष बंटी सोनी, पार्षद दीपक अग्रवाल, अरुण चौधरी, राधे राठौर, चीनू शर्मा, चेम्बर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, डॉ दिलेश्वर पटेल, विनोद कबुलपुरिया, विजय शर्मा, लायंस अध्यक्ष संजय फंदी, मदन गर्ग, सुन्दरमंल चंदवानी, मनोज दवाई, गिरधारी गवेल, रोटरी के अध्यक्ष विन्नी सलूजा, अमोल अग्रवाल, श्रवण श्रीवानी, आनंद अग्रवाल, मायूस अध्यक्ष शुभम गर्ग, रासबिहारी गुप्ता, राजेन्द्र पालु राठौर, कैलाश जायसवाल, पंकज राय, छेदी शर्मा, अंजू गबेल, अनिता अग्रवाल सहित काफी संख्या में महिलाएं की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया ।





Recent Comments