back to top
शुक्रवार, फ़रवरी 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशBALCO के खिलाफ 31 अगस्त को आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन करेगा परसाभांठा विकास...

BALCO के खिलाफ 31 अगस्त को आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन करेगा परसाभांठा विकास समिति: कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। परसाभांठा विकास समिति बालकोनगर के द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर बालको प्रबंधन द्वारा वादा खिलाफ़ी के विरोध मे 31अगस्त को जन आंदोलन करने की सूचना दी गई है। परसाभांठा विकास समिति ने अपने पत्र में कहा है कि बालको प्रबंधन के द्वारा राखड़ एवं कोयला परिवहन के लिए बजरंग धाम बेलगरी बस्ती परसाभाटा रोड, रिंग रोड, रिस्दी रोड जो आम जन मानस के उपयोग के लिए है। उसका उपयोग बालको के द्वारा कोयला राखड़ परिवहन के लिए किया जा रहा है। जिसके कारण जानलेवा दुर्घटना, लोगो के घर पर भारी वाहन घुस रहा एवं अक्सर चक्का जाम की स्थिति बन जाती है। जिसके कारण आम जनमानस, स्कूली बच्चे एवं स्थानीय व्यापारी एवं प्रभावित बस्ती वासी प्रदूषण एवं जन सुरक्षा की समस्या को लेकर काफी चिंतित हैं।

जिसकी वजह से परसाभाठा विकास समिति के द्वारा प्रभावित लोगो के साथ मिलकर विगत 18 जनवरी 23 को जन आंदोलन किया गया जिस के चलते बालको प्रबंधन जिला प्रशासन एवं परसाभाटा विकास समिति के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी। जिसमें प्रबंधन के द्वारा यह वादा किया गया था कि बहुत जल्द ही व एक वैकल्पिक मार्ग का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। परसाभाटा विकास समिति से वैकल्पिक मार्ग की चर्चा की गई थी उसके संबंध में आज तक कोई भी पहल नहीं की गई है। जिससे बस्ती वासी अत्यंत आक्रोशित हैं। आम जन मानस एवं परसाभाटा विकास समिति के साथ मिलकर बालको प्रबंधन को 10 दिवस का समय दिया गया था लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई भी सकरात्मक पहल नही होने के कारण आम जन जनमानस परसाभाटा विकास समिति के साथ 31 अगस्त 2023 (गुरुवार) को बालको प्रबंधन के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन किया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी बालको प्रबंधन की होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments