back to top
सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशराखड़ की समस्या को लेकर परसाभांठा विकास समिति ने ली बैठक: 11...

राखड़ की समस्या को लेकर परसाभांठा विकास समिति ने ली बैठक: 11 जनवरी को करेंगे आंदोलन

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। भारत एल्युमिनियम कंपनी BALCO संयंत्र के आस-पास परसाभांठा के क्षेत्र में फैलाए जा रहे प्रदूषण एवं अवैध रूप से किए जा रहे राखड परिवहन से उत्पन्न हो रही सड़क दुर्घटना, कैंसर जैसी घातक बीमारियां, स्कूली बच्चों को परेशानी आते वक्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा तथा सभी वर्ग के लोगों को सड़कों पर चलने में मौत के खतरों से जूझना पड़ रहा है।

प्रतिदिन इस सड़क पर लगभग 20 से 25 लोग सड़क पर जमी राखड के लेयर में स्लिप कर गिरने से प्रतिदिन चोटिल हो रहे हैं। ऐसी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे वार्ड वासीयों द्वारा पूर्ण समर्थन देने एवं इन समस्त समस्याओं से निजात पाने हेतु 11 जनवरी 2023, दिन बुधवार को किए जा रहे आंदोलन को परसाभांठा विकास समिति के द्वारा पूर्ण समर्थन देने तथा जब तक समाधान नहीं हो जाता तब तक आंदोलन को खत्म नहीं करने की बात कहते हुए जोश-ओ-खरोश के साथ अपनी सहमति दी गई है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मौजूदगी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वार्ड की महिलाएं, पुरुष तथा युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments