बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालकोनगर के परसाभांठा विकास समिति ने बालको के नए थाना प्रभारी का जोरदार ढंग से स्वागत किया है। विकास समिति के पदाधिकारी विकास डालमिया, शशी चंद्रा, पवन यादव व सदस्यगण एवं समस्त व्यापारी, गणमान्य लोगों व महिला कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में समिति के पदाधिकारियों ने बालको थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद खूंटे का पुष्प गुच्छों के साथ उनका अभिनंदन-वंदन किया।

अपने मिलनसार व्यवहार के चलते आम लोगों में लोकप्रिय श्री खूंटे के थाना प्रभारी बनने से नगर में हर्ष व्याप्त है।
Recent Comments