back to top
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशबच्चों का सर्वांगीण विकास और कुपोषण दूर करना हमारी पहली जिम्मेदारी-सीईओ जिला...

बच्चों का सर्वांगीण विकास और कुपोषण दूर करना हमारी पहली जिम्मेदारी-सीईओ जिला पंचायत

आंगनबाड़ी केन्द्रों का करें नियमित निरीक्षण, हर एक बच्चा को लक्ष्य में रखकर उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर का करें मूल्यांकन

सीईओ यादव ने की महिला बाल विकास विभाग के कामकाज की समीक्षा

रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 10 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत  जितेन्द्र यादव ने आज शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने परियोजना एवं सेक्टर वार आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्यनरत बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना एवं जिले से कुपोषण को दूर करना हमारी पहली जिम्मेदारी होना बहुत जरूरी है। कुपोषण एक बड़ी समस्या है जो न केवल बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक विकास को भी प्रभावित करती है। उन्होंने परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को सतत रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। हर एक बच्चा को लक्ष्य में रखकर उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर का मूल्यांकन करें।
सीईओ श्री यादव ने कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण युक्त आहार का वितरण करने के निर्देश दिए। बच्चों के वजन एवं उसकी ऊंचाई की नाप हर माह करें। उन्होंने बैठक में गर्भवती माता, किशोरी बालिका एवं बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने बैठक के दौरान महतारी वंदन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले की सभी पात्र महिलाओं को इस योजना का पूर्ण लाभ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दस्तावेजों की जानकारी स्पष्ट होनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो। जिनका आधार अपडेट नहीं हुआ है, उनका युद्धस्तर पर एक महीने के भीतर आधार अपडेशन का कार्य करें। महतारी वंदन योजना एप में मिले प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र निराकरण करें। उन्होंने कहा कि योजना की प्रत्येक किस्त की राशि सही लाभार्थी के बैंक खाते में ही जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो तथा लाभार्थियों को समय पर राशि का भुगतान सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एल.आर.कच्छप सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments