back to top
रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमआसपास-प्रदेशहनुमान चौक कसेर पारा हटवारा चांपा में अखण्ड रामनाम सप्ताह यज्ञ का...

हनुमान चौक कसेर पारा हटवारा चांपा में अखण्ड रामनाम सप्ताह यज्ञ का आयोजन

चांपा (पब्लिक फोरम)। आनंदकंद रामचंद्र की महती कृपा से सर्वमंगल कामना हेतु अखण्ड रामनाम सप्ताह यज्ञ का आयोजन 29 जुलाई से 06 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। इस आयोजन में सम्मिलित होकर सभी को भगवान नाम रसपान करने तथा अपने जीवन सफल बनाने अवसर मिला है। अखंड श्री राम नाम सप्ताह 29 जुलाई 2025, श्रावण शुक्ल पक्ष 05, मंगलवार से प्रारंभ होकर
समापन/हरिबोल 05 अगस्त 2025, श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी, मंगलवार तक चलेगी।
हवन एवं पूर्णाहुति 06 अगस्त 2025, श्रावण शुक्ल पक्ष द्वादशी, बुधवार को होगी।

कीर्तन मंडलियों की रैली: 29 जुलाई 2025 को स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में कीर्तन मंडलियों की रैली तथा झांकी द्वारा बड़े मठ से भगवान जी भजन कीर्तन के साथ हटवारा में विराजमान हुए।

नगर कीर्तन और समापन रैली:
05 अगस्त 2025 को हटवारा से सायं 4 बजे प्रारंभ होगी।
छत्तीसगढ़ एवम् ओडिसा से आए हुये प्रसिद्ध कीर्तन मंडलियों की मन मोहक प्रस्तुति सबका मन आनंदित कर रहे है।
जिसमे आचार्य पं राजा दुबे,सह पुजारी पं गौरी शंकर पाढी़ एवम् पं प्रियांशु पाढ़ी जी हैं।


भण्डारा:दोपहर 01 से 03 बजे तक और रात्रि 08 से 10 बजे तक
स्थान: कंसारी सामुदायिक भवन, चापा
सार्वजनिक अखंड राम नाम सप्ताह यज्ञ समिति ने समस्त नगर वासियों से निवेदन किया है कि इस सप्ताह यज्ञ में सपरिवार भागीदारी बनकर राम-रसपान करें और हमें अनुग्रहित करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments