कोरबा। भारत के संविधान की महत्ता और मूल निवासियों के अधिकारों के सवालों को लेकर मूल निवासी संघ ने कोरबा में 27 एवं 28 जनवरी को दो दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया है। जिसके मुख्य अतिथि/ वक्ता परिक्षक-संविधान प्रबोधक मू. हेमराज सिंह पटेल होंगे।
फूले-अंबेडकरी मिशन के लिए समर्पित मूल निवासी बहुजन समाज का सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रव्यापी संगठन मूल निवासी संघ के तत्वाधान में बीएस-4 (भारतीय संविधान, सम्मान, सुरक्षा, संवर्धन) राष्ट्रव्यापी महा जागरण अभियान के तहत “मेरा शान, भारत का संविधान” विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कैडर कैंप का आयोजन बुधवारी कोरबा के सूर्यवंशी समाज भवन में किया गया है।
Recent Comments