back to top
शनिवार, मार्च 15, 2025
होमआसपास-प्रदेश05 सितंबर को एक दिवसीय किसान संगोष्ठी: ग्राम-बंगोली, रायपुर में आयोजित

05 सितंबर को एक दिवसीय किसान संगोष्ठी: ग्राम-बंगोली, रायपुर में आयोजित

अधिया किसानों की धान खरीदी, एमएसपी गारंटी और खाद्य सुरक्षा के सवाल आदि कई मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर (पब्लिक फोरम)। अधिया किसानों की धान खरीदी तथा सभी किसानों को एमएसपी गारंटी और खाद्य सुरक्षा के सवाल विषय पर 05 सितम्बर 2022 दिन सोमवार को दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक ग्राम बंगोली (सतसंग भवन) रायपुर में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

गोष्ठी में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन तैयारी समिति के सहसंयोजक एवं बिहार विधानसभा के विधायक कामरेड सुदामा प्रसाद बतौर मुख्यवक्ता अपना ब्याख्यान देंगे।

उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम 23-24 सितम्बर को विक्रमगंज, जिला रोहतास, बिहार में अ.भा.किसान महासभा के किसान महापंचायत एवं राष्ट्रीय सम्मेलन की सफलता के मद्देनज़र आयोजित किया गया है।

छत्तीसगढ़ किसान महासभा संयोजन समिति के आयोजक किसान नेता नरोत्तम शर्मा ने इस कार्यक्रम में ईष्ट-मित्रों सहित अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर कृषि संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments