back to top
बुधवार, जुलाई 30, 2025
होमआसपास-प्रदेशकंडक्टर लायसेंस जारी किए जाने हेतु एक दिवसीय शिविर 14 जुलाई को

कंडक्टर लायसेंस जारी किए जाने हेतु एक दिवसीय शिविर 14 जुलाई को

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जनसामान्य की सुविधा के लिए 14 जुलाई 2023 को केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड, रायगढ़ में कंडक्टर लायसेंस जारी किए जाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। आवेदक कंडक्टर लायसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेजों सहित किसी भी लोक सेवा केन्द्र/च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है या परिवहन विभाग की वेबसाईट 222.श्चड्डह्म्द्ब1ड्डद्धड्डठ्ठ,द्दश1.द्बठ्ठ से स्वयं ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदक निर्धारित तिथि को बुक किए गए स्लॉट (अपाइंटमेंट)लेकर आवेदन सहित केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड रायगढ़ में उपस्थित हो सकते है। कंडक्टर लायसेंस जारी किए जाने के कारण 14 जुलाई को जिला परिवहन कार्यालय, रायगढ़ में लायसेंस एवं फिटनेस का कार्य नहीं होगा।
कंडक्टर लायसेंस हेतु आवश्यक दस्तावेज
कंडक्टर लायसेंस हेतु आवेदकों को निम्न आवश्यक दस्तावेजों को साथ लाना जरूरी है। जिनमें शैक्षणिक अर्हता प्रमाण-पत्र, आधार की छायाप्रति, चिकित्सा प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, सिविल सर्जन यान जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किया गया वैध प्रथमोपचार प्रमाण-पत्र एवं आवेदक की हाल ही की पासपोर्ट आकार के दो फोटो लाना जरूरी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments