कोरबा (पब्लिक फोरम)। विगत दिनों अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पाटीदार महिला मंडल कोरबा के समाजसेवी पदाधिकारियों एवं उनके सदस्यों के द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी महिला दिवस के अवसर पर किसी ना किसी प्रकार की समाज के महिलाओं के द्वारा समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जाता रहा है।
इस वर्ष भी समाज के महिलाओं के द्वारा घरों में कार्य करने वाली सेविकाओं बहनों का शाल एवं श्रीफल देकर और उन्हें पुरस्कृत कर पाटीदार महिला मंडल कोरबा के द्वारा सम्मानित किया गया एवं सेविकाओं बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
इस अवसर पर पाटीदार महिला मंडल कोरबा के अध्यक्ष श्रीमती मंगला बेन पटेल, उपाध्यक्ष श्रीमती शांता बेन पटेल, सचिव श्रीमती कल्पना बेन पटेल, सह सचिव श्रीमती शांता बेन पटेल, कोषाध्यक्ष श्रीमती निर्मला बेन पटेल, सह कोषाध्यक्ष पार्वती बेन पटेल एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती भारती पटेल, श्रीमती वंदना पटेल, श्रीमती माया पटेल, श्रीमती डिंपल पटेल सहित समाज के पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी पाटीदार महिला मंडल कोरबा की सचिव श्रीमती कल्पना नवीन पटेल ने दी ॥
Recent Comments