कलेक्टर चतुर्वेदी के निर्देश पर पूरी साक्षात्कार प्रकिया की करवाई गई वीडियोग्राफी
रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 29 अगस्त 2025/ रायगढ़ जिले में पीएम आवास शाखा अंतर्गत रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती चल रही है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज भर्ती के तहत अभ्यर्थियों के इंटरव्यू प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उनके निर्देशानुसार भर्ती में पारदर्शिता की दृष्टि से पूरे इंटरव्यू प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)अंतर्गत जिले में प्रशिक्षण समन्वयक एवं जनपद पंचायतों में विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के संविदा पद भर्ती हेतु कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन 29 अगस्त को प्रात: 10 बजे से उत्तम मेमोरियल कॉलेज, पटेलपाली रायगढ़ में किया गया। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के निर्देशन में संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में किया गया तथा अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया वीडियोग्राफी किया गया। कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार उपरांत परिणाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़ के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट https://raigarh.gov.in पर देखा जा सकता है।
पीएम आवास के रिक्त पदों पर हो रही भर्ती कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने इंटरव्यू प्रक्रिया का लिया जायजा
RELATED ARTICLES
Recent Comments