back to top
बुधवार, जुलाई 30, 2025
होमआसपास-प्रदेशकॉमरेड नवरंग लाल के पुण्यतिथि पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं द्वारा चलाए जा...

कॉमरेड नवरंग लाल के पुण्यतिथि पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को सीपीआई ने दिया समर्थन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने अपने साथियों के साथ कोरबा घंटाघर पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं द्वारा काम बंद आंदोलन को समर्थन दिया। पवन कुमार वर्मा ने कहा कि तमिलनाडु में मानदेय रु 20600, केरला में रु 12000 हो सकता है तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं ,, केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार दोनों मजदूर विरोधी हैं छत्तीसगढ़ की सरकार को अपने चुनावी वादे को पूरा करना चाहिए।

जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिना लड़े कुछ आज तक नहीं मिला है।आप सब एकता बनाकर एक साथ आगे बढ़े हम सब आपके साथ हैं। पूर्व जिला सचिव एम एल रजक, जिला परिषद सदस्य कामरेड कमर बक्स अपनी बात रखते हुए कहा कि हम सबको राजनीति समझ तेज करने की जरूरत है इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए सीपीआई के वरिष्ठ कामरेड राममूर्ति दुबे, मुकेश कुमार, नरेश खुटे, रजनी केवट, संतोष गुप्ता ,संतोष यादव, सुशील दुबे, संतोष विश्वकर्मा, जितेन्द्र पासवान, नरेंद्र कुमार, टीकाराम आदी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments